शाहजहां ने ताजमहल कब बनवाया?
(A) वर्ष 1630 से 1650 तक
(B) वर्ष 1631 से 1653 तक
(C) वर्ष 1635 से 1653 तक
(D) वर्ष 1641 से 1657 तक
Answer : वर्ष 1631 से 1653 तक
शाहजहां ने ताजमहल वर्ष 1632 से 1653 में बनवाया। ताजमहल भारत के आगरा शहर में स्थित एक विश्व धरोहर मक़बरा है। इसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था। इसका निर्माण सन् 1648 के लगभग पूर्ण हुआ था। ताजमहल को भारत की इस्लामी कला का रत्न भी घोषित किया गया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams