शक संवत का अंतिम महीना कौन सा है?

(A) माघ
(B) भाद्रपद
(C) फाल्गुन
(D) चैत्र

Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

Answer : फाल्गुन (Falgun)

शक संवत का अंतिम महीना फाल्गुन है। शक संवत और विक्रमी संवत में महीनो के नाम और क्रम एक ही हैं- चैत्र, बैसाख, ज्येष्ठ, आसाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, पौष, अघन्य, माघ, फाल्गुन। दोनों ही संवतो में दो पक्ष होते हैं- शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष| दोनों संवतो में एक अंतर यह हैं कि जहाँ विक्रमी संवत में महीना पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष से शुरू होता हैं, वंही शक संवत में महीना अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष से शुरू होते हैं।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Shak Samvat Ka Antim Mahina Kon Sa Hai