शंकरलाल गुरु समिति किससे संबंधित है?

(A) कृषि विपणन
(B) कृषि निर्यात
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
(D) कृषि उत्पादन

Answer : कृषि विपणन

Explanation : शंकरलाल गुरु समिति कृषि विपणन से संबंधित है। इसका गठन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय हुआ था और समिति ने 2001 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। उसी के आधार पर मॉडल एपीएमसी ऐक्‍ट, 2003 का ड्राफ्ट तैयार हुआ था। शंकरलाल गुरु समिति ने कुल 45 सिफारिशें की थीं, जिनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं–
• एग्रीकल्‍चरल मार्केट्स का डी-रेगुलेशन हो।
• डायरेक्‍ट मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जाए। पंजाब और हरियाणा का उदाहरण दिया गया।
• APMC मार्केट्स से इतर नए मार्केट चैनल्‍स बनें।
• जल्‍दी खराब हो जाने वाले माल (फल, सब्‍जी) के लिए अलग बाजार हो। देशभर में ऐसी कम से कम 241 जगहों की पहचान की गई थी।
• विकसित और प्रबंधित बाजारों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप हो।
• स्‍टोरेज इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को बढ़ाया जाए। समिति ने उस वक्‍त 20 मिलियन अतिरिक्‍त स्‍टोरेज क्षमता की जरूरत बताई थी।
• कॉन्‍ट्रैक्‍ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाए। किसानों और खरीदारों के बीच एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट हो जिसमें किसान एक तय कीमत पर अपनी फसल खरीदार को बेचे। उसे खरीदार से तकनीकी मदद मिले।
• जरूरी वस्‍तु अधिनियम, 1955 को वापस लिया जाए।
• सरकार एग्रीकल्‍चरल मार्केट क्रेडिट पॉलिसी बनाए।
Tags : भारत की महत्वपूर्ण समितियां
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shankar Lal Guru Samiti Ka Sambandh Kisse Hai