श्राद्ध की अमावस्या 2020 में कब है?

(A) 22 अप्रैल
(B) 25 अगस्त
(C) 07 जनवरी
(D) 22 सितंबर

Answer : 22 अप्रैल

Explanation : श्राद्ध की अमावस्या 2020 में 22 अप्रैल को है। आपको बता दे कि 16 दिन के श्राद्ध होते हैं। भाद्रपद की पूर्णिमा का एक दिन और अश्विन कृष्णपक्ष के 15 दिन को मिलाकर 16 दिन होते हैं। ब्रह्म पुराण के अनुसार जो भी वस्तु उचित काल या स्थान पर पितरों के नाम उचित विधि द्वारा ब्राह्मणों को श्रद्धापूर्वक दिया जाए वह श्राद्ध कहलाता है। श्राद्ध के माध्यम से पितरों को तृप्ति के लिए भोजन पहुंचाया जाता है। पिण्ड रूप में पितरों को दिया गया भोजन श्राद्ध का अहम हिस्सा होता है। अश्विन कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि के दिन सर्वपितरों का विसर्जन किया जाता है। तर्पण आदि पिंडदान करने के लिए सफेद या पीतवर्ण के वस्त्र धारण करने चाहिए। जो व्यक्ति श्राद्ध करने का सामर्थ्य नहीं रखता हो वह मात्र जल में काला तिल लेकर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके अपने पितरों को याद करके तिलांजलि दे सकता है। पितरों का श्राद्ध करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।
Tags : कब है
Related Questions
Web Title : Sharad Ki Amavasya Kab Hai