शरीर के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन कौन पहुंचाता है?
(A) लाल रूधिर कणिका द्वारा
(B) प्लेटलेट्स द्वारा
(C) श्वेत रूधिर कणिका द्वारा
(D) हार्मोन द्वारा
Answer : लाल रूधिर कणिका द्वारा
Explanation : शरीर के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन लाल रूधिर कणिका द्वारा पहुंचाता है। लाल रुधिर कणिका रीढ़धारी जन्तुओं के श्वसन अंगों से ऑक्सीजन लेकर उसे शरीर के विभिन्न अंगों की कोशिकाओं तक पहुँचाने का सबसे सहज और व्याप्क माध्यम है। लाल रक्त कण (आरबीसी) को एरिथ्रोसाइट्स (erythrocytes) भी कहते हैं। डिस्क के आकार वाली ये कोशिकाएं मध्य में अवतल होती हैं और इन्हें माइक्रोस्कोप से देखा जा सकता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams