शशि मुख पर घूँघट डाले, अंचल मे दीप छिपाए में कौन सा अलंकार है?

(A) रूपक अलंकार
(B) भ्रान्तिमान अलंकार
(C) संदेह अलंकार
(D) व्यतिरेक अलंकार

Answer : रूपक अलंकार

Explanation : शशि-मुख पर घूंघट डाले अंचल में दीप दिपाए। पंक्ति में रूपक अलंकार होता है। यहां 'मुख' उपमेय में 'शशि' उपमान का आरोप होने से रूपक का चमत्कार है। रूपक अलंकार की परिभाषा – जहां गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय में ही उपमास का अभेद आरोप कर दिया गया हो, वहां रूपक अलंकार होता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में रूपक अलंकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए यह प्रश्न आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
Tags : अलंकार अलंकारिक शब्द रूपक अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shashi Mukh Par Ghunghat Dale Anchal Me Deep Chhipaye