शठे शाठ्यं समाचरेत् का अर्थ

(A) सभी प्राणियों को अपने समान समझना चाहिए।
(B) मूख को उपदेश देने से उसका क्रोध शान्त नहीं होता।
(C) पेट भरने के लिए अनेक प्रकार के रूप बनाने पड़ते हैं।
(D) दुष्ट के साथ दुष्टातापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

Answer : दुष्ट के साथ दुष्टातापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

Explanation : शठे शाठ्यं समाचरेत् का अर्थ दुष्ट के साथ दुष्टातापूर्ण व्यवहार करना चाहिए। यह संस्कृत की प्रसिद्ध कहावत है। शठे शाठ्यं समाचरेत् श्लोक, शठे शाठ्यं समाचरेत् मीनिंग इन हिंदी शब्दार्थ है दुष्ट के साथ दुष्टातापूर्ण व्यवहार करना चाहिए। संस्कृत के मुहावरे एवं संस्कृत लोकोक्तियाँ के अर्थ सामान्य हिंदी के पेपर में अक्सर पूछे जाते है। संस्कृत की एक प्रचलित कहावत यह भी है–
निरस्त पादपे देशे एरण्डोपि द्रुमायते।
अर्थ – निवृक्ष प्रदेश में एरण्ड भी पेड़ कहलाने लगता है।
वुभूक्षित: किं न करोति पांप।
अर्थ – भूखा व्यक्ति कौन सा पाप नहीं कर सकता।
Tags : संस्कृत मुहावरे संस्कृत लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shathe Shathyam Samacharet