शव पानी पर क्यों तैरता है?

1. पानी में डूबे व्यक्ति की लाश कुछ समय बाद पानी के ऊपर तैरने लगती है, क्यों?
कोई व्यक्ति अपने शरीर के भार के कारण पानी में डूब जाता है। कुछ समय बाद शरीर के भीतर तंतुओं में पानी भर जाने से लाश फूल जाती है और उसका आयतन बढ़ जाता है, जब उसके द्वारा हटाए गये पानी का आयतन अधिक होता है और इस प्रकार हटाये गये पानी का भार जब उस शरीर के भार से अधिक हो जाता है, तो ऊपर की ओर पानी का उछाल बढ़ जाता है, जिससे लाश पानी की सतह पर आकर तैरने लगती है।

2. हवाई यात्रा के पूर्व कलम की स्याही क्यों निकाल दी जाती है?
ऊंचाई पर वायु का दाब व घनत्व दोनों कम हो जाते है। ऊंचाई पर जाने पर पेन से स्याही बाहर निकलने लगती है, क्योंकि पेन के अंदर स्याही का वायुदाब बाहर से वायुमंडलीय दाब से अधिक हो जाता है।

3. पानी कांच के गिलास पर चिपकता है किंतु पारा नहीं, ऐसा क्यों?
जल व अणुओं के मध्य आसंजन बल जल के अणुओं के बीच ससंजन बल से अधिक होता है। इसी कारण पानी, कांच के गिलास पर चिपक जाता है। पारे में इसके विपरीत होता है। अत: पारा कांच के गिलास पर नहीं चिपकता है।

4. किसी पेय पदार्थ को ठंडा करने के​ लिए बर्फ का उपयोग क्यों किया जाता है?
बर्फ केा पिघलने के लिए गुप्त ऊष्मा की आवश्यकता पड़ती है। तापान्तर के कारण बर्फ यह गुप्त ऊष्मा पेय पदार्थ से प्राप्त करती है और इस प्रकार तापक्रम को कम कर देती है और पेय पदार्थ ठंडा हो जाता है।

Useful for Exams : Central and State Government Exams
Related Exam Material
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : shav pani par kyo tairta hai