शैक (लाइकेन) क्या है?

(A) परजीवी
(B) रसायन स्वपोषी
(C) अपघटक
(D) सहजीवी

Answer : सहजीवी

Explanation : ऐसे जन्तु/पौधे साथ रह कर एक दूसरे को लाभ पहुंचाते हैं वे सहजीवी कहे जाते हैं राइबोसोम, शैक (लाइकेन) प्रमुख सहजीवी है। वास्तव में लाइकेन निम्न श्रेणी की ऐसी छोटी वनस्पतियों का एक समूह है जो विभिन्न प्रकार के आधारों पर उगे हुए पाये जाते हैं। इन आधारों में वृक्षों की पत्तियां, प्राचीन दीवारें, भूतल चट्टान और शिलाएं मुख्य हैं। शैवाल बहुरंगी होते हैं। लाइकेन दो वनस्पतियों का समूह है, जिसमें एक शैवाल और एक कवक होता है जो सहचर्य पर आधारित है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shek Kya Hai