शेरशाह का मकबरा कहां है?
(A) सासाराम
(B) दिल्ली
(C) कालिंजर
(D) सोनागांव
Question Asked : [UPSC (Main) GS 2002]
शेरशाह द्वारा सासाराम (बिहार) में बनवाया गया उसका स्वयं का मकबरा इस युग की कला की श्रेष्ठतम नमूना है। एक विशाल झील के मध्य बना हुआ शेरशाह का यह मकबरा उसके व्यक्तित्व का प्रतीक, तुगलक बादशाहों की इमारतों की सादगी और शाहजहां की इमारतों की सुनियोजित सुंदरता के बीच कड़ी, उत्तर-भारत की इमारतों में एक श्रेष्ठ इमारत आदि पुकारा गया है। दिल्ली का पुराना किला तथा उसमें मस्जिद (किला ए कुहना) भी शेरशाह ने बनवायी है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams