शेरशाह सूरी ने कहां पर शिक्षा प्राप्त की थी?

(A) बंगाल
(B) कश्मीर
(C) जौनपुर
(D) दिल्ली

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

Answer : जौनपुर

शेरशाह के बचपन का नाम फरीद था। उसके अफगानिस्तान के निवासी थे। उसका पितामह इब्राहिम खां सूद अपने पुत्र हसन खां के साथ भारत चला आया, जहां उसे हिसार फिरोजा में एक जागीर प्राप्त हुई, यहीं 1486 ई. में फरीद का जन्म हुआ। हसन खां की चार पत्नियां थीं, जिसमें फरीद और निजाम का जन्म पहली पत्नी से सुलेमान और अहमद का जन्म छोटी पत्नी से हुआ था। फरीद अपनी विमाता एवं पिता के पक्षपातपूर्ण व्यववहार से असंतुष्ट होकर जौनपुर चला आया। उन दिनों जौनपुर शिक्षा एवं संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र था, 'भारत का सीराज' कहा जाता था। जौनपुर में रहकर फरीद ने अरबी एवं फारसी का अच्छा अध्ययन किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sher Shah Suri Ne Kahan Par Shiksha Prapt Ki Thi