शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा किस अधिनियम के द्वारा दिया गया?

(A) 86वां अधिनियम
(B) 91वां अधिनियम
(C) 92वां अधिनियम
(D) 95वां अधिनियम

Question Asked : Uttarakhand Forest Conservator 2019

Answer : 86वां अधिनियम

Explanation : शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा 86वां अधिनियम के द्वारा दिया गया। संविधान अधिनियम, 2002 (86वां संशोधन) द्वारा मौलिक अधिकार वाले भाग में नया अनुच्छेद 21-ए जोड़ा गया। इसके माध्यम से छ: से चौदह वर्ष तक आयु के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य और नि:शुल्क शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित किया गया। इसी के अनुसरण में वर्ष 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम पारित किया गया, जो सभी बच्चों के लिए औपचारिक प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य बनाता है तथा राज्य का यह दायित्व है कि वह मानक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी की पहुंच में लाए। यह ​अधिनियकम 1 अप्रैल 2010 को लागू हुआ।
Tags : मौलिक अधिकार राज्यव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shiksha Ko Maulik Adhikar Ka Darja Kis Adhiniyam Ke Dwara Diya Gaya