शिव के गले में सर्प का नाम क्या है?

What is the name of the snake around Shiva's neck

(A) कालिया
(B) वासुकी
(C) कारकोटक
(D) तक्षक

lord-shiva

Answer : वासुकी (Vasuki)

शिव के गले में सर्प का नाम वासुकी है। वासुकी भगवान शिव के परम भक्त थे। माना जाता है कि नाग जाति के लोगों ने ही सर्वप्रथम शिवलिंग की पूजा का प्रचलन शुरू किया था। वासुकि की भक्ति से प्रसन्न होकर ही भगवान शिव ने उन्हें अपने गणों में शामिल कर लिया था। वासुकी को नागलोक का राजा माना गया है। समुद्र मंथन के दौरान वासुकि नाग को ही रस्सी के रूप में मेरू पर्वत के चारों और लपेटकर मंथन किया गया था, जिसके चलते उनका संपूर्ण शरीर लहूलुहान हो गया था। साथ ही वासुकी के सिर पर ही नागमणि होती थी।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shiv Ke Gale Me Sarp Ka Naam Kya Hai