शिवाजी का राज्याभिषेक कहां और कब हुआ था?
(A) कोंकण में, 1653 में
(B) मुंबई में, 1665 में
(C) पुणें में, 1660 में
(D) रायगढ़ में, 1674 में
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2001]
Answer : रायगढ़ में, 1674 में
मराठा शासक शिवाजी का 16 जून, 1674 ई. में रायगढ़ में छत्रपति के रूप में राज्याभिषेक हुआ। स्थानीय ब्राह्मण शिवाजी के राज्यारोहण के उत्सव में भाग लेने के इच्छुक नहीं थे क्योंकि उनकी दृष्टि में शिवाजी उच्च कुल क्षत्रिय नहीं थे। अत: उन्होंने वाराणसी से एक ब्राह्मण गंगा भट्ट को इस बात के लिए सहमत किया वह उन्हें उच्चकुल क्षत्रिय और राजा घोषित करे। इस एक व्यवस्था से शिवाजी दक्षिणी सुल्तानों के समकक्ष हो गये और उनका दर्जा विद्रोही का रहकर एक प्रमुख का हो गया। अन्य मराठा सरदारों के बीच भी शिवाजी का रुतबा बढ़ गया। उन्हें शिवाजी की स्वाधीनता स्वीकार करनी पड़ी और मीरासपट्टी कर भी चुकाना पड़ा। राज्यारोहण के बाद शिवाजी की प्रमुख उपलब्धि थी 1677 ई. में कर्नाटक क्षेत्र पर उनकी विजय जो उन्होंने कुतुबशाह के साथ मिलकर प्राप्त की थी। जिन्जी, वैल्लौर और अन्य दुर्गोें की विजय ने शिवाजी की प्रतिष्ठा में वृद्धि की। 4 अप्रैल, 1680 ई. में शिवाजी की मृत्यु हो गयी। 20 अप्रैल, 1627 ई. को पूना के निकट शिवनेर के दुर्ग में शिवाजी का जन्म हुआ था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams