शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
(A) ग्वालियर
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) कानपुर
Question Asked : [MPPSC (Pre) GS Ist 2016]
1666 ई. में शिवाजी जयसिंह के आश्वासन पर औरंगजेब से मिलने आगरा आये पर उचित सम्मान न मिलने पर दरबार से उठकर चले गये, औरंगजेब ने उन्हें कैद कर जयपुर भवन (आगरा) में रखा परंतु चतुराई से शिवाजी आगरे से कैद से फरार हो गये। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams