शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
(A) पुरंदर
(B) रायगढ़
(C) सलहार
(D) शिवनेर
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2005]
शिवाजी ने मुगलों को सलाहार के युद्ध में 1659 में पराजित किया था। ज्ञातव्य है कि शिवाजी का जन्म 20 अप्रैल, 1627 को शिवनेर के दुर्ग में हुआ। वे शाहजी भोंसले की प्रथम पत्नी जीजाबाई के पुत्र थे। शिवाजी ने रायगढ़ में 1656 ई. में अपनी राजधानी बनायी तथा 1674 में यहीं राज्याभिषेक किया और छत्रपति की उपाधि धारण की। इस अवसर पर उन्होंने नया संवत चलाया। पंडित विश्लेश्वर उर्फ गंगाभट्ट ने शिवाजी का राज्याभिषेक कराया था। 1680 ई. 53 वर्ष की अवस्था में शिवाजी की मृत्यु हो गयी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams