श्री कृष्णा में रुक्मणी का किरदार किसने निभाया था?

(A) दीपिका चिखलिया
(B) रेणु धारीवाल
(C) पिंकी पारिख
(D) पद्मा खन्ना

Answer : पिंकी पारिख (Pinky Parikh)

Explanation : श्री कृष्णा में रुक्मणी का किरदार पिंकी पारिख (Pinky Parikh) ने निभाया था। वह गुजरात राज्य की अभिनेत्री है। जिन्होंने रामानंद सागर कृत श्री कृष्ण (1994) में रुक्मणी का अभिनय बखूबी निभाया था। टीवी के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया था। बता दे कि रुकमणी भगवान श्रीकृष्ण की आठ पटरानियों में से एक थी। देवी रुकमणी के भाई रुकमी उनका विवाह शिशुपाल से करना चाहते थे, लेकिन रुकमणी दिल से भगवान श्रीकृष्ण को अपना सब कुछ मान चुकी थी। देवी रुकमणी का जिस दिन शिशुपाल से विवाह होने वाला था वह उस दिन अपनी सखियों के साथ मंदिर गई थी। जब वह पूजा करके बाहर आई तो मंदिर के बाहर रथ पर सवार श्रीकृष्ण ने उनको रथ में बिठा लिया और द्वारका की ओर प्रस्थान कर गए। श्रीकृष्ण और रुकमणी के पुत्र का नाम प्रद्युम्न था, जो कामदेव के अवतार थे।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shri Krishna Mein Rukmani Ka Kirdar Kisne Nibhaya Tha