शुकनासोपदेश के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

शुकनासोपदेश के महत्वपूर्ण प्रश्न – कादम्बरी संस्कृत साहित्य का महान उपन्यास है। इसके रचनाकार वाणभट्ट हैं। शुकनासोपदेश कादम्बरी का ही एक अंश है। यह एक ऐसा उपदेशात्मक ग्रंथ है जिसमें जीवन दर्शन का एक भी पक्ष बाणभट्ट की दृष्टि से ओझल नहीं हो सका। इसी शुकनासोपदेश पर आधारित यहां 20 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी आपने तैयारी को जांचने के लिए दी जा रही है।

1. शुकनास, अनर्थ परम्परा की कड़ी में किसे नहीं मानते हैं :

  • (A) जन्मजातप्रभुता
  • (B) युवावस्था
  • (C) अनुपमसौन्दर्य
  • (D) शक्त्यसम्पन्नता

2. 'ग्रहैरिव गृह्यन्ते मन्त्रैरिवावेश्यन्ते, पिशाचैरिव ग्रस्यन्ते' इत्यादि स्थलों में अलड़्कार है :

  • (A) रूपक
  • (B) उत्प्रेक्षा
  • (C) निदर्शना
  • (D) उपमा

3. लक्ष्मी, पापी समझकर किसके पास तक नहीं जाती :

  • (A) विद्वानों के
  • (B) धनहीनों के
  • (C) विनयशील के
  • (D) राजाओं के

4. 'कुप्यन्ति हितवादिने' यहां 'हितवादिने' में कौन सी विभक्ति किस सूत्र से हुई है :

  • (A) तृतीया– 'हेतौ'
  • (B) षष्ठी– 'षष्ठी शेषे'
  • (C) चतुर्थी– 'क्रुधद्रुहेर्ष्यासूयार्थानां यं प्रति कोप:'
  • (D) सप्तमी– 'आधारोsधिकरणम्'

5. शाल्मली वृक्ष का वर्णन किस ग्रन्थ में है :

  • (A) कादम्बरी शुकनासोपदेश में
  • (B) कादम्बरी कथामुख में
  • (C) कादम्बरी महाश्वेतावृत्तान्त में
  • (D) कादम्बरी उत्तरार्द्ध में

6. 'यथा यथा चेयं चपला दीप्यते' यहां 'चपला' पद से किसका सड़्केत किया गया है :

  • (A) भगवती सरस्वती का
  • (B) लक्ष्मी का
  • (C) अनार्या स्त्रियों का
  • (D) विलासवती का

7. 'कुमार! तथा प्रयतेथा: यथा नोपहस्यसे जनै:, न निन्द्यसे साधुभि:, न धिक्क्रियसे गुरुभि:' यह कथन किसने किससे कहा :

  • (A) चन्द्रापीड ने शुकनास से
  • (B) शुकनास ने चन्द्रापीड से
  • (C) तारापीड ने शुकनास से
  • (D) शुकनास ने तारापीड से

8. भीम किस राक्षसी पर मोहत हुए थे :

  • (A) शूर्पणखा
  • (B) हिडिम्बा
  • (C) हेरम्बा
  • (D) हाहाडम्बिका

9. लक्ष्मी कहां से पैदा होती है :

  • (A) विष्णु के पैरों से
  • (B) ब्रह्मा की नाभि से
  • (C) क्षीरसागर से
  • (D) शिव की जटाओं से

10. 'परस्परं विरुद्धचेन्द्रजालमिव दर्शयन्ती प्रकटयति जगति निजं चरितम्' इस पंक्ति में किसका वर्णन है :

  • (A) शुकनास का
  • (B) लक्ष्मी का
  • (C) तारापीड का
  • (D) चाण्डाकन्या का

11. 'विटान् पान्ति इति' इस व्युत्पत्ति से होगा :

  • (A) विटपा:
  • (B) विटका:
  • (C) विटकान्
  • (D) विटाया:

12. शुकनासोपदेश में मुख्य प्रतिपाद्य विषय है :

  • (A) द्यूतक्रीडा का
  • (B) राज्यसञ्चालन का
  • (C) लक्ष्मी को प्राप्त करने की विधियों का
  • (D) युवावस्था में लक्ष्मीजन्य मानसिक विकृतियों एवं उनसे होने वाली हानियों का

13. 'अकाला चासौ प्रावृट् इति अकालप्रावृट्' यहां समास है :

  • (A) नञ् तत्पुरुष
  • (B) कर्मधारय
  • (C) अव्ययीभाव
  • (D) बहुव्रीहि

14. विदिशा, किस नदी के किनारे स्थित थी :

  • (A) वेत्रवती के
  • (B) सरयू के
  • (C) गड़्गा के
  • (D) महानदी के

15. 'सम्पत्तिरूपी तिमिर में होने वाला अन्धापन कष्टकर होता है' किसने कहा :

  • (A) चन्द्रापीड ने
  • (B) तारापीड ने
  • (C) द्वारपाल ने
  • (D) शुकनास ने

16. 'अहड़्कार से उत्प्न्न उष्णता, शीतल औषधियों से भी शान्त नहीं होती' यह कथन किसने किससे कहा :

  • (A) शुकनास ने चन्द्रापीड से
  • (B) चन्द्रापीड ने शुकनास से
  • (C) शुकनास ने तारापीड से
  • (D) चन्द्रापीड ने तारापीड से

17. कादम्बरी कथा का मुख्य रस है :

  • (A) अद्भुतरस
  • (B) वीररस
  • (C) करुणरस
  • (D) श्रृड़्गाररस

18. 'भवादृशा एव भवन्ति भाजनान्युपदेशानाम्' यहां 'भवादृशा' पद से किसका संकेत है :

  • (A) शूद्रक का
  • (B) चन्द्रापीड का
  • (C) तारापीड का
  • (D) बाणभट्ट का

19. 'बाणस्तु पञ्चानन:' यह किसका कथन है :

  • (A) मंखक का
  • (B) श्रीचन्द्रदेव का
  • (C) गोवर्द्धन का
  • (D) राजशेखर का

20. 'अपरिणामोपशमो दारुणो लक्ष्मीमद:' यह सूक्ति कहां से उद्धृत है :

  • (A) कादम्बरी शुकनासोपदेश से
  • (B) कादम्बरी कथामुख से
  • (C) कादम्बरी महाश्वेतावृत्तान्त से
  • (D) कादम्बरी उत्तरार्द्ध भाग से

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted