सीमांत गांधी किसे कहा जाता है?

(A) राजीव गाँधी
(B) खान अब्दुल गफ्फार खान
(C) लियाकत अली खान
(D) राम मनोहर लोहिया

asked-questions
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

Answer : खान अब्दुल गफ्फार खान (Khan Abdul Ghafar Khan)

सीमांत गांधी अब्दुल गफ्फार खान को कहा जाता है। उन्होंने भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लिया और अपने कार्य और निष्ठा के कारण 'सरहदी गाँधी' (फ्रंटियर गांधी), 'बाचार खान' तथा 'बादशाह खान' के नाम से पुकारे जाने लगे। वर्ष 1929 में काँग्रेस पार्टी की एक सभा में शामिल होने के बाद गफ्फार खान ने खुदाई खिदमतगार (ईश्वर के सेवक) की स्थापना की और पख्तूनों के बीच लाल कुर्ती आन्दोलन का आहृान किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Simant Gandhi Kise Kaha Jata Hai