साइमन आयोग भारत कब आया था?

(A) 1927
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1931

Answer : 1928

Explanation : साइमन आयोग भारत 3 फरवरी, 1928 को आया था। साइमन आयोग की नियुक्ति का प्रावधान 1919 के अधिनियम में ही उपबंधित था। ब्रिटिश सरकार ने नए संविधान में भारत की स्थिति का पता लगाने के लिए वर्ष 1927 में सर जॉन साइमन की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय आयोग का गठन किया। आयोग के सभी सदस्य अंग्रेज थे, इसलिए इस आयोग का सभी भारतीयों ने विरोध किया। इस आयोग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट वर्ष 1930 में सौंपी, जिसमें निम्न सिफारिश की गई–
• प्रांतों में द्वैध-शासन को समाप्त करके, स्वायत्तता सौंपने की सिफारिश की।
• राज्यों में सरकार का विस्तार किया जाए
• ब्रिटिश भारत के संघ की स्थापना की जाए
• सांप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था को जारी रखा जाए
• केंद्र में प्रतिनिधि सरकार की स्थापना को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
Tags : साइमन आयोग
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Simon Aayog Bharat Kab Aaya Tha