साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा किसने दिया था?

(A) लाला लाजपत राय
(B) यूसुफ मेहर अली
(C) सर मोहम्मद शफी
(D) बटुकेश्वर दत्त

Answer : यूसुफ मेहर अली

Explanation : साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा यूसुफ मेहर अली ने दिया था। यूसुफ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। यूसुफ मेहराली का जन्म मुंबई के एक संपन्‍न मुस्लिम बोहरा परिवार में 23 सितंबर, 1903 को हुआ था। साइमन कमीशन 3 फरवरी, 1928 को भारत आया था और उसने अपनी रिपोर्ट 27 मई, 1930 ई. को प्रस्तुत की थी। आयोग के सभी सदस्य अंग्रेज थे, इसलिए इस आयोग का सभी भारतीयों ने विरोध किया। 3 फरवरी, 1928 की रात में बंबई के मोल बंदरगाह पर पानी के जहाज से साइमन कमीशन के सदस्य उतरे। तभी समाजवादी नौजवान यूसुफ मेहर अली ने नारा लगाया साइमन गो बैक का नारा दिया। इसके बाद ब्रिटिश हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी बरसाईं। लाहौर में लाला लाजपत राय के नेतृत्व में कमीशन के विरोध में एक विशाल जुलूस का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा लाला लाजपत राय पर लाठियों और डण्डों की भीषण वर्षा की गयी, जिससे उन्हें संघातिक चोट लगी और उनकी मृत्यु हो गयी।
Tags : साइमन आयोग
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Simon Commission Wapas Jao Ka Nara Kisne Diya Tha