सिंधु घाटी की सभ्यता पर कौन प्रकाश डालता है?
(A) शिलालेख
(B) पुरातत्व संबंधी खुदाई
(C) बर्तनों और मुहरों पर लिखावट
(D) धर्मिक ग्रंथ
Answer : पुरातत्व संबंधी खुदाई
Explanation : सिंधु सभ्यता का उद्घाटन व उसके बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न पुरातात्विक खुदाइयों के पश्चात् ही हो सकी। शिलालेखों व धार्मिक ग्रंथों का संबंध् सिंधु सभ्यता से कदापिस्थापित नहीं किया जा सकता। सर्वप्रथम चार्ल्स मैसन ने 1856 में इसके बारे में जानकारी दी। बाद में जॉन मार्शल के नेतृत्व में यहां पर 1921-22 व उसके पश्चात् विस्तृत खुदाइयां कराई गई।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams