सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) पकी ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम आलसी मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला

Answer : पकी ईंट से बनी इमारत

सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता पकी ईंट से बनी इमारत है। सिंधु सभ्यता भारतीय संस्कृति की ​ऐतिहासिक विरासत का प्रारंभिक बिंदु है। इस सभ्यता को प्रथम नगरीय क्रांति भी कहा जाता है क्योंकि भारत में पहली बार नगरों का उदय इसी सभ्यता के समय हुआ। सिंधु सभ्यता के नगर जाल की तरह व्यवस्थित होते थे तथा सड़के एक दूसरे को प्राय: समकोण पर काटते थे। सामान्यत: भवन निर्माण में पकी ईंटों का प्रयोग किया जाता था। यद्यपि सिंधु सभ्यता के किसी भी पुरास्थल से मंदिर के साक्ष्य नहीं मिले हैं किंतु मूर्ति पूजा, सूर्य पूजा, अग्नि पूजा, मातृदेवी की उपासना के साक्ष्य अवश्य प्राप्त हुए हैं, सिंधु सभ्यता से प्राप्त मुहरें, मनके और मृदभांड व लघु कलाएं उनके सौंदर्य बोध को इंगित करते हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sindhu Ghati Sabhyata Ki Mukhya Visheshta Kya Hai