सिंधु घाटी सभ्यता में अग्नि पूजा कहां खोजी गई?

(A) सुरकोतदा
(B) आलमगीरपुर
(C) कालीबंगा
(D) चन्हूदड़ो

Answer : कालीबंगा

Explanation : सिंधु घाटी सभ्यता में अग्निपूजा कालीबंगा से खोजी गई, यह अग्निवेदी से सिद्ध होती है। कालीबंगा से एक कुआँ, एक वेदिका और एक आयताकार गर्त मिला है जिसमें पालतू पशु की हड्डी और हरिण के सींग मिले हैं। यही से चबूतरे के ऊपर कुओं और सात आयताकार अग्निवेदिकाएं मिली हैं। बी.बी. लाल और बी.के. थापड़ के अनुसार गद्दड़ों में आग जलाई जाती थी, इनमें कोयला मिला है। इसके सामने से यूप के भी साक्ष्य मिले हैं। चन्हूदड़ो से खिलौना बनाने के कारखाने के साक्ष्य तथा झूकर और झाँकर संस्कृति के साक्ष्य मिले हैं। सुरकोटडा के नगर गढ़ी और आवासीय क्षेत्र में विभाजित है। दुर्ग के बाहर और अंदर घरों के अतिरिक्त 'शॉपिंग काम्प्लेक्स' के साक्ष्य मिले हैं। इसके अतिरिक्त यहाँ से घोड़े के जीवाश्म पाये गए हैं। आलमगीरपुर यमुना की सहायक नदी हिंडन के बायें तट पर अवस्थित है। यह स्थल हड़प्पा संस्कृति के पतनोन्मुखी चरण का द्योतक है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sindhu Ghati Sabhyata Mein Agni Puja Kaha Khoji Gayi