सिंधु घाटी सभ्यता में वाणिज्यिक और आर्थिक विकास का घोतक क्या है?

(A) मिट्टी के बर्तन
(B) मोहरें
(C) नाव
(D) घर

Question Asked : SSC CGL 1999

Answer : मोहरें

सिंधु घाटी की खुदाई में मोहरें वाणिज्यिक और आर्थिक विकास का घोतक है। सिंधु से अब तक 2000 मुहरें प्राप्त की जा चुकी हैं। इनमें लगभग 1200 अकेले मोहनजोदड़ों से प्राप्त हुई है। मुहरों का निर्माण अधिकतर सेलखड़ी से हुआ है। सुदृढ़ व्यापार का अदांजा निम्न से लगाया जा सकता है। तांबा, राजस्थान की खेतड़ी की खानों से आयात किया जाता था। टिन, चांदी अफगानिस्तान से आयात की जाती थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी सिंधु घाटी सभ्यता हड़प्पा सभ्यता
Useful for : UPSC, PSC, Bank, SSC, Railway, TET
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sindhu Ghati Sabhyata