सिराजुद्दौला की हत्या किसने की?

(A) ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) मोहम्मद अली बेग
(C) मीर जाफर
(D) राॅबर्ट क्लाइव

Answer : मोहम्मद अली बेग

Explanation : सिराजुद्दौला की हत्या मोहम्मद अली बेग ने की थी। सिराजुद्दौला की हत्या को लेकर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मीर जाफर के बीच समझौता हुआ था। बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की कब्र पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के खुशबाग में स्थित है। बता दे कि औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात मुगल साम्राज्य की नींव कमजोर पड़ गई। इसका फायदा उठाकर अलीवर्दी खां ने 1740 ई. में खुद को बंगाल का नवाब घोषित किया था। अलवर्दी खां की मृत्यु के पश्चात उसकी सबसे छोटी पुत्री का पुत्र सिराजुद्दौला बंगाल का नवाब बन गया। सिराजुद्दौला ने 1756 ई. में अंग्रेजों की कासिम बाजार स्थित कोठी पर आक्रमण करके उस पर कब्जा कर लिया। इसके बाद हुगली नदी के निकट स्थित फोर्ट विलियम किले पर भी अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया। इस घटना से क्रोधित होकर राॅबर्ट क्लाइव तथा एडमिरल वॉटसन मद्रास (चेन्नई) से सेना लेकर बंगाल की तरफ बढ़े। उन्होंने सिराजुद्दौला को संधि करने पर मजबूर कर दिया और कलकत्ता पर अपना अधिकार जमा लिया। इसके बाद सिराजुद्दौला ने अंग्रेजों पर पुन: आक्रमण करने की तैयारी शुरू कर दी। अंग्रेजों को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने सिराजुद्दौला के सेनापति मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाने का लालच देकर अपनी तरफ कर लिया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Siraj Ud Daula Ki Hatya Kisne Ki