स्किलिंग ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2020 के विजेता कौन है?

(A) वेसली सो
(B) मैग्नस कार्लसन
(C) ओलेकसेण्डर हल्किन
(D) विदित संतोष गुजराथी

Answer : वेसली सो

Explanation : स्किलिंग ओपन शतरंज चैंपियनशिप 2020 के विजेता वेसली सो है। अमेरिका के ग्रैंड मास्टर वेसली सो ने 1 दिसंबर, 2020 को विश्व शतरंज चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को स्किलिंग ओपन के फाइनल मुकाबले में पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। वेसली सो ने कार्लसन को एक बार फिर मात दी, इससे पहले विश्व के 960 फाइनल में वेसली सो ने कार्लसन को वर्ष 2019 में पराजित किया था। स्किलिंग ओपन के टाईब्रेक तक चले मुकाबले में वेसली ने कार्लसन की ओपनिंग के गलत चयन का भरपूर फायदा उठाते हुए और अपनी शानदार ओपनिंग और रचनात्मक खेल से टूर्नामेण्ट जीत लिया। पहले पुरस्कार के तौर पर वेसली को $ 30 हजार दिए गए। स्किलिंग ओपन शतरंज की शुरुआत नॉर्वे में विश्व के शीर्ष 16 दिग्गज खिलाड़ियों के साथ हुई। ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराथी 22 नवंबर, 2020 से शुरू हुए इस शतरंज टूर्नामेण्ट के ऑनलाइन संस्करण में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। यह टूर्नामेंट 15 लाख चैंपियन्स शतरंज टूर की शुरुआती प्रतियोगिता है।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Skilling Open Shatranj Championship 2020 Ke Vijeta Kaun Hai