स्नातकोत्तर के बाद कौन कौन सी जॉब मिल सकती है?

Answer : शिक्षण क्षेत्र, आईएएस, पीसीएस इत्यादि

स्नातकोत्तर के बाद शिक्षण क्षेत्र में जाया जा हैं, इसके लिए बीएड/बीटीसी करना आवश्यक होगा। इसके बाद राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करना भी अनिवार्य होता है। टीईटी करने के बाद आप प्राइमरी विद्यालय में पढ़ाने के योग्य हो जाएंगे। अगर आप कॅरिअर को और अधिक ऊंचाई देना चाहते हैं, तो पीएचडी कर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपके पास राज्य स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं, रेलवे, पोस्ट ऑफिस और आईबीपीएस व एसबीआई बैंकों द्वारा बैंकिंग परीक्षाओं में भी शामिल होने का विकल्प मौजूद है। इन प्रतियोगी परीक्षाओं में तर्कबुद्धि परीक्षण, गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न होते हैं। इन परीक्षाओं के लिए सही पुस्तकों का चुनाव कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त आप आईएएस, पीसीएस इत्यादि के क्षेत्र में भी कॅरिअर बना सकते हैं।

जान ले कि स्नातकोत्तर किसे कहते हैं?
स्नातकोत्तर (Postgraduate) एक शैक्षणिक डिग्री होती है, जो किसी विषय क्षेत्र या पेशेवर अभ्यास के क्षेत्र में अध्ययन करने वालो के लिए होती है। जिनमें वह प्रवीण या फिर उच्च स्तरीय ज्ञान रखते हैं। भारत में किसी विषय में डिग्री लेने के लिए 3 से 6 वर्ष तक लग सकते हैं।
Related Questions
Web Title : Snatkottar Ke Baad Kaun Kaun Si Job Mil Sakti Hai