सोनू का असली नाम क्या है?

(A) झील मेहता
(B) निधि भानुशाली
(C) अंजली मेहता
(D) पलक सिधवानी

Answer : पलक सिधवानी

Explanation : सोनू का असली नाम पलक सिधवानी है। वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सोनालिका आत्माराम भिड़े यानि सोनू का किरदार निभा रही है। टपू सेना की सदस्य के रूप में सोनू अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन करती रहती हैं। पलक का जन्म मुंबई में ही हुआ है। पलक ने कई विज्ञापनों के लिए भी काम किया है। वो वेब शो, ‘होस्टेजेस’ में भी नज़र आ चुकीं हैं। पलक को डांसिंग के अलावा किताबें पढ़ने, घूमने और फोटोग्राफी का शौक है। वो सेट पर भी जाती हैं तो साथ में किताबें ले जाना नहीं भूलती ताकि खाली वक्त में वो पढ़ सकें।

बता दे कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार पहले झील मेहता 9 साल की उम्र से निभा रही थी और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा भी रहीं। अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए झील ने यह शो छोड़ दिया था। जिसके बाद निधि भानुशाली ने सोनू का रोल ​किया था। आगे चलकर निधि ने भी तारक मेहता शो को अलविदा कह दिया था।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Related Questions
Web Title : Sonu Ka Asali Naam Kya Hai