सोनू निगम का धर्म/जाति क्या है?

(A) कायस्थ
(B) जैन
(C) अग्रवाल
(D) ब्राह्मण

Answer : कायस्थ

Explanation : सोनू निगम का धर्म हिंदू और जाति कायस्थ है। प्ले बैक सिंगर सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद, हरियाणा में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम शोभा है और दो बहनें भी हैं। सोनू ने मधुरिमा के साथ विवाह किया। उनके बेटे का नाम निवान है। सोनू ने अपनी गायकी का कॅरिअर महज 4 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था। वे स्टेज पर पिता अगम निगम के साथ गाते थे। बाद में वे अपने पिता के साथ शादियों और पार्टियों में भी वे गाने लगे। 10 वर्ष की उम्र में, सोनू ने फिल्म तकदीर (1983) में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बचपन की भूमिका भी निभाई थी। आज मल्टी टैलेंटेड सोनू अच्छे कॉमेडियन, टीवी होस्ट भी हैं। उनका उपनाम 'भारत के एल्विस प्रेस्ली' भी है।

अपनी गायकी से सिर्फ भारतीयों को ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को दीवाना बनाने वाले सोनू को शुरू में शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान ने प्रशिक्षित किया। उन्होंने 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम के गीत-अच्छा सिला दिया तूने...से गायक के रूप में शुरुआत की। शुरुआती दिनों में वे रफी के गीत गाया करते थे। 90 के दशक में उनका एलबम किस्मत और दीवाना सुपरहिट रहा। इसके बाद तो उन्होंने दर्जनों फिल्मों में सफलतापूर्वक प्लेबैक सिंगिंग की। साल 2004 में आई फिल्म लव इन नेपाल के जरिए उन्होंने बतौर अभिनेता फिल्मों में कदम रखा।
Tags : फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sonu Nigam Ka Dharm Jati Kya Hai