दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति कौन है?

Who is the South African president

(A) जैकब जुमा
(B) सायरिल रामापोसा
(C) क्गालेमा पेट्रस मोटलांथे
(D) नेल्सन मंडेला

Answer : सायरिल रामापोसा (Cyril Ramaphosa)

दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति सायरिल रामापोसा (Cyril Ramaphosa) है। राष्ट्रपति जैकब जुमा के 15 फरवरी, 2018 को इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद सायरिल रामापोसा को दक्षिण अफ्रीका का नया राष्ट्रपति निर्विरोध चुन लिया गया था। दक्षिण अफ्रिकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने भ्रष्टाचार के आरोप के बाद दिया इस्तीफा दिया था। एएनसी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जैकब जुमा को पद छोड़ने अथवा संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने का आदेश दिया था। संसद में एएनसी को विशाल बहुमत हासिल है।
Tags : कौन क्या है दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : South Africa Ke Rashtrapati Kaun Hai