सोयाबीन की खेती किस महीने में की जाती है?
(A) मई से जून
(B) अप्रैल से जून
(C) जून से जुलाई
(D) जुलाई से अगस्त
Question Asked : UIPPCS (Mains) 2016
Explanation : सोयाबीन की खेती जून से जुलाई महीने में की जाती है। जिसमें जून के अंतिम सप्ताह में जुलाई के प्रथम सप्ताह तक का समय सबसे उपयुक्त है। बोने के समय अच्छे अंकुरण हेतु भूमि में 10 सेमी गहराई तक उपयुक्त नमी होना चाहिए। जुलाई के प्रथम सप्ताह के पश्चात बोने की बीज दर 5-10 प्रतिशत बढ़ा देना चाहिये। कतारों से कतारों की दूरी 30 सेमी (बोने किस्मों के लिये) तथा 45 सेमी बड़ी किस्मों के लिये। 20 कतारों के बाद एक कूंड़ जल निथार तथा नमी सरंक्षण के लिए खाली छोड़ देना चाहिए। बीज 2.50 से 3 सेमी गहरा बोयें। आपको बता दे कि सोयाबीन एक एक ऐसी फसल जिसको बहुत आसानी से बो कर एक अच्छा व्यापार किया जा सकता है। इसे प्रोटीन का एक उत्कृष्ट स्रोत भी कहा जा सकता है इसीलिए सोयाबीन भारतवर्ष में एक महत्वपूर्ण फसल के रूप में देखी जाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams