KBC 14 – श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊँची प्रतिमा, जिसका फरवरी 2022 में हैदराबाद में अनावरण किया गया, को क्या नाम दिया गया है?

What name has been given to the 216-feet statue of Sri Ramanujacharya, unveiled in Hyderabad in February 2022?

A: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
B: स्टैच्यू ऑफ फ्रीडम
C: स्टैच्यू ऑफ फैटेर्निटी
D: स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी

Kaun Banega Crorepati 14
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 14 Question No. 14

Answer : स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी (Statue of Equality)

श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊँची प्रतिमा, जिसका फरवरी 2022 में हैदराबाद में अनावरण किया गया, को क्या नाम दिया गया है? इसका सही जवाब है–स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी (Statue of Equality)। सही जवाब भेजने के लिए आपको विकल्प D चुनना होगा।

केबीसी 2022 के सीजन 14 का यह 14वां सवाल है। जो 22 अप्रैल की रात 9 बजे अमिताभ बच्चन ने पूछा है। आपको इसका जवाब अगले दिन तक यानि 23 अप्रैल की रात 9 बजे से पहले देना होगा। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) हॉट सीट तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु पूछे गए किसी भी सवाल के चार विकल्पों में से सही विकल्प का जवाब देना होता है।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sri Ramanujacharya Ki 216 Fut Unchi Pratima Jiska February 2022 Mein Hyderabad Mein Anavaran Kiya Gaya Ko Kya Naam Diya Gaya Hai