श्रीपेरंबदूर किसका जन्म स्थल है?

Sriperumbudur is the birthplace of

(A) श्री माधवाचार्य
(B) श्री बासवन्ना
(C) श्री शंकराचार्य
(D) श्री रामानुजाचार्य

asked-questions
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

Answer : श्री रामानुजाचार्य

श्रीपेरंबदूर श्री रामानुजाचार्य का जन्म स्थल है। रामानुजाचार्य का जन्म 1017 ई. में श्रीपेरम्बदूर, वर्तमान तमिलनाडु राज्य में हुआ था। इन्हें वैष्णव धर्म के संम्पूर्ण दर्शनशास्त्र में सबसे अधिक पूजनीय और सम्मानीय आचार्य का दर्जा दिया जाता है। इन्होंने विशिष्ट द्वैत दर्शन का प्रतिपादन किया। हिंन्दू पुराणों के अनुसार, श्री रामानुजम का जीवन काल लगभग 120 वर्ष लंम्बा था। इनकी मृत्यु 1137 ई. में श्रीरंगम वर्तमान तमिलनाडु में हुई। कुछ विद्वान रामानुजाचार्य का जन्म तिरुपति (आंन्ध्र प्रदेश) नामक स्थान पर हुआ मानते हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sriperumbudur Kiska Janm Sthan Hai