SSC-CGL परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

Answer : बारहवीं पास होना जरूरी

Explanation : Staff Selection Commission द्वारा आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित सीजीएल टियर-1 परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय के लिए 25 अंक निर्धारित होते हैं। इस परीक्षा में कल 100 प्रश्न पछे जाते हैं। परीक्षा में पूछे जाने वाले चार विषय इस प्रकार हैं:-1. अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन (English Comprehension) 2. सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning) 3. गणितीय अभियोग्यता (Mathematical Aptitude) 4. सामान्य सचेतता (General Awareness)।

एसएससी सीजीएल टियर-1 (SSC CGL Tier I) परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको सिलेबस को पूरी तरह से समझना आवश्यक होता है, ताकि आपको पता हो कि आपको कितनी व्यापक तैयारी करनी है। इसके सिलेबस में सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति के अंतर्गत पहेलियां, आकृति-आधारित प्रश्न, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये स्कोरिंग टॉपिक होते हैं। गणितीय अभियोग्यता परीक्षण के अंतर्गत परीक्षा भवन में कम-से-कम समय में प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस करना चाहिए। तथा गत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों एवं मॉडल पेपर्स को सॉल्व करने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। सामान्य सचेतता के अंतर्गत परंपरागत सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं करेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा भवन में सबसे पहले इसी भाग को करना चाहिए। अंग्रेजी भाषा के अंतर्गत अंग्रेजी के बेसिक ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए आपको अंग्रेजी भाषा की ग्रामर (व्याकरण) पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ssc Cgl Pariksha Ki Taiyari Kaise Karen