स्टिंगर मिसाइलें कितनी तेज होती हैं?

(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1906 में
(D) 1908 में

Answer : गति 2.54 (750 मी/से)

Explanation : स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) को दुनिया की सबसे छोटी और हल्की मिसाइलों में से एक माना जाता है। इसे कहीं से भी उठाकर लॉन्च किया जा सकता है। इसके बेसिक वेरिएंट यानी FIM-92 Stinger का वजन 15.19 किलोग्राम होता है। जिसमें मिसाइल का वजन 10.1 किलोग्राम और लॉन्चर 5 किलो होता है। इस मिसाइल की लंबाई 1.52 मीटर होती है। इस मिसाइल के नोक पर एक किलोग्राम वजनी पारंपरिक हथियार लगा होता है. जिससे टारगेट पूरी तरह तबाह हो जाता है। इस मिसाइल से रात के अंधेरे में भी हमला किया जा सकता है। स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) का डिजाइन वर्ष 1967 में अमेरिका की जनरल डायनेमिक्स कंपनी ने बनाया था। हालांकि इसका उत्पादन रेथियोन मिसाइल सिस्टम (Raytheon Missile System) कंपनी ने 1978 में शुरू किया। तब से लेकर यह मिसाइल जंग में सबसे फेवरिट बनी हुई है। वर्तमान में 29 से ज्यादा देशों में इन मिसाइलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Stinger Missile Kitne Tej Hote Hain