स्त्री का कौन सा भाग पवित्र होता है?

(A) हाथ
(B) पैर
(C) दिमाग
(D) संपूर्ण स्वरूप

question-mark

Answer : संपूर्ण स्वरूप

स्त्री का कौन सा भाग पवित्र होता है? यह सवाल गूगल पर काफी सर्च होता है। आपको बता दे कि हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार जब कन्या का जन्म होता है, तो घर के लोग उसे लक्ष्मी कहते है। वैसे भी बचपन से ही लड़कियों को देवी समान माना जाता रहा है। लेकिन वहीं कन्या जब शादी उपरांत अपने ससुराल जाती है तो उसके गृह प्रवेश को लक्ष्मी के आगमन के समान माना जाता है। इसी तरह कहावत है कि एक सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। यानि स्त्री किसी का भाग्य भी पटल सकती है, वही स्त्री अपने प्यार और समझदारी से पूरे परिवार को एक सूत्र में पिरोये रखती है। इस तरह हम कह सकते है कि स्त्री एक पवित्र रूप में होती है। वही, हमारे ऋषि मुनियों का कहना हैं कि ब्राह्मण के पैर पवित्र होते हैं और गाय का पिछला भाग पवित्र होता हैं। जबकि बकरी या घोड़े का मुंह पवित्र होता हैं।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Stree Ka Kaun Sa Bhag Pavitra Hota Hai