सुभाष चन्द्र बोस ने किस देश में ‘आजाद हिन्द रेडियो’ शुरू किया था?

(A) जापान
(B) ऑस्ट्रिया
(C) जर्मनी
(D) मलेशिया

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : जर्मनी

कांग्रेस से इस्तीफे देने के बाद 1939 ई. में ही सुभाषचन्द्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया। वर्ष 1940 में उन्हें गिरफ्तार कर उनके घर में ही नजरबन्द कर दिया गया। 26 जनवरी, 1941 को एक पठान जियाउद्दीन के वेश में ये घर से निकलकर कोलकाता से पेशावर पहुँचे। उनके साथी भगत राम ने उन्हें काबुल पहुँचाया। वे काबुल के रास्ते रूस होते हुए जर्मनी हुए। जर्मनी में उन्होंने हिटलर से मुकाकात की। हिटलर ने उन्हें हर सम्भव मदद करने का वादा किया, जो भी भारतीय सैनिक इटली और जर्मनी के हाथ में पड़ गए थे उन सब को बुलाकर उन्होंने 'मुक्ति सेना' बनायी तथा 'आजाद हिन्द रेडियो' की शुरुआत की। उन्होंने इसी रेडियो से भारत समर्थक तथा अंग्रेज विरोधी भाषण प्रसारित किए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Subhash Chandra Bose Ne Kis Desh Me Azad Hind Radio Shuro Kiya Tha