सूडान के नए प्रधानमंत्री कौन है 2022

Who is the new Prime Minister of Sudan?

(A) कामिल इदरीस
(B) अब्दुल्ला हमदोक
(C) मुदावी इब्राहिम अदम
(D) मोहम्मद हमदान

Answer : अब्दुल्ला हमदोक

Explanation : सूडान के नए प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok) है। नवंबर 2021 में सूडान के प्रधानमंत्री पद से हटाए गए अब्दुल्ला हमदोक को और अब्देल फत्ताह अल-बुरहान (Abdel Fattah Al-Burhan) सूडानी सशस्त्र बल के जनरल कमांडर द्वारा वर्तमान राजनीतिक संकट को समाप्त करने के लिए एक राजनीतिक घोषणा पर हस्ताक्षर करने के बाद फिर से नियुक्त किया गया। वर्ष 1958 में सूडान के मध्य कोर्डोफन प्रांत में जन्में प्रमुख अर्थशास्त्री अब्दुल्ला हमदोक ने 20 अगस्त, 2019 को सूडान के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। अपनी नियुक्ति से पूर्व हमदोक ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक पदों पर कार्य किया, जिसमें अफ्रीकी विकास बैंक और इथियोपिया में व्यापार और विकास बैंक में एक विशेष सलाहकार के रूप में काम प्रमुख है। वह नवबंर, 2011 से अक्टूबर, 2018 तक संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग में उप-कार्यकारी सचिव के पद पर भी रहे। इसके साथ ही देश में 11 सदस्यों वाली नई सम्प्रभु परिषद, जो नागरिकों के प्रभुत्व वाली एकशाषी परिषद है, का नेतृत्व अब जनरल अब्देल फतह-अल-बुरहान द्वारा किया जाएगा।
Tags : कौन क्या है प्रधानमंत्री सूडान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sudan Ke Naye Pradhanmantri Kaun Hai