सूफी संत हमीदुद्दीन दरगाह किस दुर्ग में स्थित है?

(A) जूनागढ़
(B) गागरोन क़िला
(C) तारागढ
(D) मेहरानगढ़

Question Asked : राजस्थान मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा 2020

Answer : गागरोन क़िला

Explanation : सूफी संत हमीदुद्दीन दरगाह झालवाड़ के गागरोन क़िला में स्थित है। इसे हजरत मिठे महाबली की दरगाह के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर हर वर्ष तीन दिवसीय उर्स भरता है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से हजारों जायरीन शिरकत करते हैं। आम दिनों में भी सैकड़ों लोग मजारे मुबारक की जियारत करते हैं। यह सिलसिला सदियों से चला रहा है। गागरोन दुर्ग काली सिंध नदी और आहु नदी के संगम पर स्थित है। 2013 में राजस्थान के 5 दुर्गों को युनेस्को विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया जिसमें से गागरोन दुर्ग भी एक है।संत पीपा जी का मठ भी, जो संत कबीर के समकालीन के रूप में प्रसिद्ध है, किले के पास स्थित है। इतिहासकारों के अनुसार, इस दुर्ग का निर्माण सातवीं सदी से लेकर चौदहवीं सदी तक चला था। डोड राजा बीजलदेव ने 12वीं सदी में निर्माण कार्य करवाया था और 300 साल तक यहां खिंची राजपूतों ने राज किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sufi Sant Hamiduddin Dargah Kis Durg Mein Sthit Hai