सूफियों में से किसको लख कहा जाता था?
(A) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) अब्दुल अजीज मक्की
(D) अब्दुल कुददुस गंगोही
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2003]
Answer : अब्दुल कुददुस गंगोही
चिश्ती परंपरा के लोग शरियत को सर्वाधिक महत्व देते थे किंतु साथ ही बुजूदी सिद्धांत और हिंदू विचारों को भी स्वीकार करते थे। विचारों का यह विरोधाभस शेख अब्दुल कुद्दूस गंगोही (1538) के चरित्र में देखने मिलता है जो कि चिश्ती सिलसिला की एक शाखा चिश्ती सबीरी परंपरा के थे। वुजूदी विचारधारा को स्वीकार करन के कारण ही शायद शेख अब्दुल कुद्दुस नाथ योगियों के सर्वात्सवादी सिद्धांत को भी मानते थे। उन्होंने 'रुश्द नामा' लिखा जिसमें सर्वात्मवाद को स्वीकार किया गया और उनमें उनके द्वारा 'अलख' उपनाम से लिखी कविताएं भी हैं। शेख अब्दुल कुद्दस के अनुसार 'अलख निरंजन' को देखा नहीं जा सकता। जो लोग उसका अनुभव करते हैं, वे अपने में खोये रहते हैं। एक कविता में उन्होंने खुदा और निरंजन को एक ही माना। उनके अनुसार छत से या पेड़ से उल्टा लटक कर प्रार्थना करना शिव और शक्ति के संयोग का द्योतक है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams