सुलह-ए-कुल का अर्थ क्या है?

(A) सभी धर्म समान हैं
(B) ईश्वर एक है
(C) सर्वोच्च निर्माता
(D) सार्वभौमिक शांति

Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

Answer : सार्वभौमिक शांति

Explanation : सुलह-ए-कुल का अर्थ 'सार्वभौमिक शांति' है। अकबर की धार्मिक नीति का मूल उद्देश्य 'सार्वभौमिक सहिष्णुता' थी। इसे 'सुलह-ए-कुल' की नीति अर्थात् सभी के साथ शांतिपूर्ण व्यवहार का सिद्धांत भी कहा जाता था। अकबर ने इस्लामी सिद्धांत के स्थान पर सुलह-ए-कुल की नीति अपनाई। सुलह-ए-कुल की विचारधारा में उसके शिक्षक अब्दुल लतीफ की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sulah E Kul Ka Arth Kya Hai