सूर्य निकलने से पहले फांसी क्यों दी जाती है?
(A) कैदी को दर्द कम हो
(B) जनता को पता न चल सके
(C) फांसी के बाद के सभी कार्य के लिए पूरा दिन मिल सके
(D) डॉक्टरों के निर्देशानुसार
Answer : फांसी के बाद के सभी कार्य के लिए पूरा दिन मिल सके
Explanation : सूर्य निकलने से पहले फांसी इसलिए दी जाती है क्योंकि जेल मैन्युअल अनुसार जेल के सभी कार्य सूर्योदय के बाद किए जाते हैं। फांसी के कारण जेल के बाकी कार्य में दिक्कत ना हो ऐसा इसलिए किया जाता है। इसके अलावा फांसी के बाद उसके दाह संस्कार के लिए उसके परिजन शव को कही दूर ले जाना चाहे तो वह उसी दिन पहुंच सके। फांसी के दस मिनट बाद डाक्टरों का पैनल फांसी के फंदे में ही चेकअप करता है कि वो उस शख्स की मौत हुई है नहीं। उसके बाद उसे फांसी के फंदे से उतारा जाता है। जेल में जल्लाद के अलावा जेल अधीक्षक, उप अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, एक डॉक्टर, चार-पांच सिपाही होते है। वहां कोई मजिस्ट्रेट नहीं होता, जैसा कि सुनने में आता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams