सूरदास ने किस महान संत की शिक्षाओं से प्रेरणा ली?

(A) रामदास
(B) हरिदास
(C) चैतन्य
(D) वल्लभाचार्य

Answer : वल्लभाचार्य

Explanation : सूरदास ने महान संत वल्लभाचार्य की शिक्षाओं से प्रेरणा ली, ऐसा माना जाता है। श्री वल्लभाचार्य, भक्तिकालीन सगुण धारा की कृष्णभक्ति शाखा के आधार स्तम्भ एवं पुष्टि मार्ग के प्रणेता थे। उनके 4 शिष्यों के अतिरिक्त अनगिनत भक्त, सेवक और अनुयायी थे। ऐसा माना जाता है कि सूरदास ने इन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा ली। वल्लभाचार्य को 'वैश्वानरावतार' कहा गया है। वे वेदशास्त्र में पारंगत थे। इन्होंने भक्तिमार्ग को मोक्ष का साधन बताया। इनके भक्तिमार्ग को पुष्टिमार्ग भी कहा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surdas Ne Kis Mahan Sant Ki Shiksha Se Prerna Li