सूरीनाम में हिंदू आबादी कितनी है?

(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 27.4 प्रतिशत
(C) 52.3 प्रतिशत
(D) 75.4 प्रतिशत

Answer : 27.4 प्रतिशत

Explanation : सूरीनाम में हिंदू आबादी 27.4 प्रतिशत है। इसकी कुल आबादी 5,87,000 की आबादी है। सूरीनाम दक्षिण अमरीका का क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से सबसे छोटा संप्रभु देश है। इसकी राजधानी पारामारिबो है। सूरीनाम को 25 नवंबर 1975 को नीदरलैंड से आजादी मिली थी। सूरीनाम का राष्ट्रपति भारतवंशी चंद्रिका प्रसाद संतोखी है जिन्होंने पूर्व सैन्य तानाशाह डेसी बॉउटर्स की जगह ली है। सूरीनाम का समाज बहुसांस्कृतिक है, जिसमें अलग-अलग जाति, भाषा और धर्म वाले लोग निवास करते हैं। देश की एक चौथाई जनता प्रति दिन 2 डा़लर से कम पर जीवनयापन करती है। बहुत संघर्षों के बाद 1975 में सूरीनाम को नीदरलैंड के शासन से आजादी मिली और यहां नया संविधान बना। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जून, 1873 को, पहली बार कई मजदूर भारत से सूरीनाम की आधुनिक राजधानी पैरामारिबो पहुंचे थे। इसके बाद 1873 से 1916 के वर्षों के दौरान करीब 34,000 से अधिक भारतीय मजदूरों को 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया, उनमें से अधिकतर उत्तर प्रदेश और बिहार से थे।
Tags : कौन क्या है सूरीनाम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Suriname Mein Hindu Abadi Kitni Hai