शूर्पणखा के पति का नाम क्या था?

(A) मयासुर
(B) विद्युतजिव्ह
(C) इन्द्रजित
(D) विद्युतराज

Answer : विद्युतजिव्ह

Explanation: शूर्पणखा के पति का नाम विद्युतजिव्ह था। वह कालकेय नाम के राजा का सेनापति था। रावण जब विश्वयुद्ध पर निकला तो कालकेय से उसका युद्ध हुआ। उस युद्ध में रावण ने विद्युतजिव्ह का वध कर दिया। तब शूर्पणखा ने मन ही मन रावण को शाप दिया कि मेरे ही कारण तेरा सर्वनाश होगा। रामायण के अनुसार रावण का सर्वनाश होने के बाद भी शूर्पणखा ने सीता का पीछा करना नहीं छोड़ा था। राम ने एक धोबी द्वारा सीता पर आक्षेप लगाने के बाद सीता को त्याग दिया था। ​जिसके बाद सीता ऋषि वाल्मिकी के आश्रम में रहने लगी। इसी दौरान शूर्पणखा को सीता के वनवास का पता चला तब वह मिलने आई। शूर्पणखा ने सीता से कहा कि मेरा जो अपमान तुम्हारे पति और देवर ने किया था, उसी की सजा आज तुम्हें मिल रही है। सीता बोली कि उसके इस प्रतिशोध की आग में पूरा रावण कुल नष्ट हो चुका है शूर्पणखा को इससे बड़ी ग्लानि हुई और वो वहां से चली गई।

ग्रंथों के अनुसार, रावण की बहन शूर्पणखा ने पंचवटी में राम-लक्ष्मण के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था और देवी सीता को मारने की कोशिश की थी। फलस्वरूप लक्ष्मण ने यहीं पर शूर्पणखा की नाक काट दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए रावण ने सीता का हरण कर लिया था। वहीं, शूर्पणखा की नासिका यानी नाक काटे जाने की वजह से यह क्षेत्र नासिक के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
Tags : रामायण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPPSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surpanakha Ke Pati Ka Naam Kya Tha