सूर्य का द्रव्यमान किससे बना होता है?

(A) 90 प्रतिशत नाइट्रोजन से
(B) 25 प्रतिशत ऑक्सीजन से
(C) 88.8 प्रतिशत नाइट्रोजन से
(D) 0.97 प्रतिशत ऑक्सीजन से

Answer : 0.97 प्रतिशत ऑक्सीजन से

Explanation : सूर्य एक तारा है जो हाइड्रोजन गैस की अधिकता में नाभिकिय संलयन (Nuclear Fusion) की क्रिया के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न करता है। सूर्य के द्रव्यमान में हाइड्रोजन (73%), हीलियम (24%) ऑक्सीजन (0.77%) तथा अन्य गैसों का हिस्सा है। ध्यातव्य हो कि हरियाणा माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी उत्तर पत्रकं के अनुसार इसका उत्तर (D) सही माना गया है।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भारत का भौतिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surya Ka Dravyaman Kisse Bana Hota Hai