सूर्य की फोटोग्राफी के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

(A) गैल्वेनोमीटर
(B) पोटेंशियो मीटर
(C) स्पेक्ट्रोफोटोमीटर
(D) स्पेक्ट्रो हीलियोग्राफ

Answer : स्पेक्ट्रो हीलियोग्राफ

Explanation : स्पेक्ट्रोहीलियोग्राफ खगोल-विज्ञान में प्रयुक्त होने वाला एक उपकरण है जो प्रकाश की एकल तरंगदैर्ध्य पर, सूर्य की सूर्य की एकवर्णी प्रतिबिम्ब का, फोटोग्राफिक इमेज लिया जाता है। तरंगदैर्ध्य का चयन प्राय: सूर्य में उपस्थित रासायनिक तत्वों में से एक के वर्णक्रमीय तरंगदैर्ध्य का चयन प्राय: सूर्य में उपस्थित रासायनिक तत्वों में से एक के वर्णक्रमीय तरंगदैर्ध्य के साथ होने के लिए किया जाता है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surya Ki Photography Ke Liye Kis Upkaran Ka Prayog Kiya Jata Hai