सूर्य की ऊर्जा किस माध्यम से उत्पन्न होती है?

(A) आयतन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा
(C) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(D) ऑक्सीकरण द्वारा

Question Asked : [UPPSC 1996]

Answer : नाभिकीय संलयन द्वारा

सूर्य की ऊर्जा नाभिकीय संलयन द्वारा माध्यम से उत्पन्न होती है। जब दो हल्के नाभिक एक दूसरे में विलीन होकर एक नए अपेक्षाकृत भारी नाभिक का निर्माण करते हें, तो होने वाली नाभिकीय अभिक्रिया संलयन अभिक्रिया कहलाती है। परस्पर टकराने वाले नायिकों में से अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है जब द्रव्य को गति उच्च ताप मिलियन K से भी उच्च तक गरम करते हैं तो सभी परमाणु पूर्णत: अयनीकृत ​हो जाते हैं। संलयन अभिक्रियाओं में विशाल मात्रा में उत्पन्न ऊर्जा मुक्त होती है। सूर्य तथा इसी प्रकार के अन्य तारों में ताप नाभिकीय अभिक्रियाओं द्वारा उत्पन्न ऊर्जा की ऊर्जा का प्रमुख स्त्रोत होती है।
Tags : आधुनिक भौतिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surya Ki Urja Kis Madhyam Se Utpann Hoti Hai