सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है?

(A) परावर्तन द्वारा
(B) चालन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) संवहन द्वारा

Question Asked : [SSC CPO Sub Insp Exam 05-09-2004]

Answer : विकिरण द्वारा

सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर विकिरण द्वारा पहुंचती है। विकिरण (Radiation) विधि में ऊष्मा, गरम वस्तु से ठंडी वस्तु की ओर बिना किसी माध्यम की सहायता के तथा बिना माध्यम को गरम किए प्रकाश की वेग से सीधी रेखा में संचरित होती है। विकिरण में ऊष्मा, तरंगों के रूप में चलती हैं, जिन्हें विद्युत चुंबकीय तरंगे (Electro-magnetic waves) कहते हैं जैसे पृथ्वी तक सूर्य की ऊष्मा विकिरण विधि से पहुंचती है।
Tags : ऊष्मा भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surya Ki Ushma Prithvi Par Kaise Pahunchti Hai